Jan 2, 2024, 04:02 PM IST

दशरथ या राम ने नहीं इस राजा ने बसाई थी अयोध्या

Smita Mugdha

राम मंदिर में आखिरी चरण के कामों को पूरा किया जा रहा है और अब इसे रामनगरी के तौर पर जाना जाएगा. 

इसी नगरी में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. 

क्या आपको मालूम है कि राम जिस इक्ष्वाकु वंश के ताल्लुक रखते थे, उस वंश की शुरुआत किसने की थी? 

इक्ष्वाकु प्राचीन भारत के इक्ष्वाकु वंश के पहले राजा थे और माना जाता है कि ईख पैदा करने वाली धरती पर इस वंश की शुरुआत हुई. 

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इक्ष्वाकु मनु के पुत्र थे और वह मनु और श्रद्धा की 10 संतानों में से एक थे. 

इक्ष्वाकु के बाद उनके राजवंश के सम्राटों को सूर्यवंशी भी कहा गया. 

इक्ष्वाकु कोसल राज्य के महाराजा थे और इस राज्य की राजधानी अयोध्या थी. 

बाद में प्रभु श्रीराम के पिता महाराजा दशरथ और खुद राम ने अयोध्या नगरी को नया रूप दिया था.

ऐसी मान्यता है कि इक्ष्वाकु के शासनकाल में अयोध्या बेहद खूबसूरत और समृद्ध नगरी थी.