Sep 10, 2024, 12:42 PM IST

कौन था महाराणा प्रताप का बेटा, जो उनके बाद बनें सम्राट

Aditya Prakash

भारत में जब भी वीर योद्धाओं की बात होगी, तो उसमें महाराणा प्रताप का जिक्र जरूर आता है.

महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्‍थान के मेवाड़ में हुआ था.

राजपूत राजघराने में जन्‍म लेने वाले महाराणा प्रताप उदय सिंह द्वितीय और महारानी जयवंता बाई के सबसे बड़े बेटे थे. 

वे एक महान बहादुर और युद्ध रणनीति में काफी मजबूत थे. 

आज हम उनके बड़े बेटे अमर सिंह के बारे में बताएंगे, हल्दी घाटी की लड़ाई के बाद उनके साथ क्या हुआ.

मेवाड़ साम्राज्य के महाराणा शासक महाराणा अमर सिंह प्रथम, महाराणा प्रताप प्रथम के सबसे बड़े पुत्र और उत्तराधिकारी थे.

वे मेवाड़ के 14वें राणा थे, जिन्होंने 19 जनवरी 1597 से 26 जनवरी 1620 को अपनी मृत्यु तक शासन किया.