May 8, 2024, 12:57 PM IST

सुनीता केजरीवाल, आतिशी या फिर गोपाल राय कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री

Kavita Mishra

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने भी राहत नहीं दी है. 

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी को दिल्ली सीएम ने चुनौती दी थी लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल सकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान कहा कि यदि हम आपको अंतरिम जमानत देते हैं, तो हम नहीं चाहते कि आप आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करें.

ऐसे में ये सवाल है कि अगर अरविंद केजरीवाल सीएम के तौर पर आधिकारिक काम नहीं कर पाएंगे तो उनकी जगह कौन लेगा. इसको लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. 

जिसमें अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी और मंत्री गोपाल राय का भी जिक्र हो रहा है.

 सबसे ज्यादा जिस बात नाम को लेकर चर्चा है, वो सुनीता केजरीवाल का है. जिस तरीके वह चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रही हैं, उससे यह लग रहा है कि उन्हें सीएम की कुर्सी दी सकती है. 

सुनीता केजरीवाल की सक्रियता बढ़ने से ऐसे कयास लगने की शुरुआत हो गई है. वह आक्रामक तौर पर सामने आई हैं और बीजेपी सरकार पर खूब हमला बोल रही हैं. 

AAP सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना केजरीवाल की सबसे भरोसेमंद लोगों की लिस्ट में आती हैं. दिल्ली सीएम के जेल जाने के बाद से ही वह सरकार की ओर से अपना पक्ष रख रही हैं. उनके नाम भी AAP पार्टी विचार कर सकती है. 

गोपाल राय आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से हैं. वह अन्ना आंदोलन के समय से केजरीवाल से साथ जुड़े थे. केजरीवाल के नेतृत्व में बनी तीनों ही सरकार में गोपाल राय मंत्री रहे हैं. ऐसे में पार्टी उन्हें भी दिल्ली कमान सौंप सकती है.