Jun 29, 2024, 10:59 PM IST

गांधी जी के पहले भारतीय नोटों पर छपती थी इस राजा की तस्वीर

Sumit Tiwari

हम रोज भारतीय नोटों से लेन-देन करते है. लेकिन कभी सोचा है कि इस पर गांधी जी की तस्वीर कब छपी थी.

या फिर गांधी जी के पहले भारतीय नोटों पर किसकी तस्वीर छपा करती थी.

दरअसल आजदी के बाद तक भारतीय नोटो पर ब्रिटिश राजा की तस्वीर हुआ करती थी

1969 में रिज़र्व बैंक ने 100 रुपये का एक स्मारक नोट जारी किया था. 

इस नोट में महात्मा गांधी को सेवाग्राम आश्रम की पृष्ठभूमि में बैठे हुए दिखाया गया था.

लेकिन राष्ट्र के पिता का चित्र रुपये नोटों पर नियमित रूप से 1987 में दिखाई दिया.

इस साल अक्टूबर के महीने में मुस्कुराते हुए गांधीजी को दिखाने वाले 500 रुपये के नोटों की सीरीज लॉन्च की गई थी.

तब से अलग-अलग अंकों के करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी का चित्र नियमित रूप से उपयोग किया जाने लगा.