Jan 11, 2024, 04:36 PM IST

क्यों खास है अयोध्या की सरयू नदी

Abhishek Shukla

राम और सरयू नदी का नाता बेहद खास है.

सरयू पार करके ही राम, सीता और लक्ष्मण सहित वन की ओर गए थे.

कहा जाता है कि सरयू नदी में स्नान से पाप क्षय हो जाते हैं.

सरयू शारदा नदी की सहायक नदी है. यह नदी यूपी के कई जिलों का ख्याल वैसे ही रखती है जैसा गंगा नदी.

यह गंगा की 7 सहायक नदियों में से एक है.

अयोध्या इसी नदी के किनारे बसा है, जहां राम ने जन्म लिया था. यह नदी इसलिए भी खास है.

सरयू नदी हिमालय से निलती है. इसकी लंबाई 350 किलोमीटर है. 

सरयू नदी का उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है. इस नदी को शिव का शाप मिला है.

सरयू से ही राम के जीवन की शुरुआत हुई थी, सरयू से ही राम ने बैकुंठ के लिए प्रस्थान किया था. यह नदी राम के जीवन की साक्षी रही है.