Sep 1, 2024, 10:55 PM IST

अफगानिस्तान को कभी क्यों नहीं जीत पाई ब्रिटिश हुकूमत?

Smita Mugdha

एक दौर ऐसा था जब ब्रिटेन के बारे में कहा जाता था इनका साम्राज्य पूरी दुनिया पर है और सूरज कभी नहीं डूबता. 

हालांकि, एशिया के एक छोटे से देश अफगानिस्तान को पूरी तरह से गुलाम बनाने में ब्रिटिश कभी सफल नहीं हो सके. 

ब्रिटेन ने 1839 से 1919 के बीच तीन बार अफ़ग़ानिस्तान पर हमला किया और ये कहा जा सकता है कि तीनों बार ब्रिटेन फेल हुआ.

पहले एंग्लो-अफगान युद्ध में ब्रिटेन ने 1839 में काबुल पर कब्जा कर लिया लेकिन आगे इस युद्ध में ब्रिटेन को हार मिली थी. 

साल 1878 से 1880 के बीच हुए दूसरे एंग्लो-अफगान युद्ध में अफगानिस्तान ब्रितानी संरक्षित राज्य बन गया, लेकिन यह जीत नहीं थी.

साल 1919 में अफगानिस्तान के नए अमीर ने खुद को ब्रिटेन से आजाद घोषित कर दिया और तब तीसरा एंग्लो-अफगान युद्ध हुआ था.

चार महीनों तक चली जंग के बाद ब्रिटेन ने आखिरकार अफगानिस्तान को स्वतंत्र घोषित कर दिया था.

अफगानिस्तान चारों तरफ से जमीन से घिरा प्रदेश है और इसकी चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों से पार पाना मुश्किल है. 

अफगानिस्तान को कभी कोई साम्राज्य नहीं जीत सका, इसका श्रेय जलवायु, भौगोलिक स्थितियों और वहां की संस्कृति को दिया जाता है.