Nov 2, 2024, 06:38 PM IST

लाहौर की इस लड़की के लिए एक-दूसरे के दुश्मन क्यों बन बैठे थे मुगल

Rahish Khan

भारत में मुगलों का इतिहास बहुत लंबा रहा है. उस दौर में मुगल बादशाह ही नहीं बेगमों का भी रुतबा रहा था.

ऐसी ही लाहौर की एक लड़की थी, जिसे बेगम बनाने के लिए मुगल आपस में भिड़ गए थे.

दरअसल वो लड़की अनाकली थी. जिसके लिए बादशाह अकबर और उनके बेटे सलीम (जहांगीर) में खूनी संघर्ष हुआ था.  

अनारकली का असली नाम नादिरा बेगम उर्फ शर्फ-उन-निसा था. उनका जन्म लाहौर, जो अब पाकिस्तान में हुआ था.

नादिरा की सुंदरता देखकर बादशाह अकबर मंत्रमुग्ध हो उठे थे. उन्हें उनकी खूबसूरती खिलते फूल की तरह लगी.

इसलिए उन्होंने नादिरा बेगम का नाम अनार यानी अनारकली रखा. अकबर ने अनारकली के खास दासी बना लिया.

लेकिन सलीम (जहांगीर) भी अनारकली की सुंदरता पर फिदा हो गए. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ने लगा.

यह बात जब अकबर को पता चली तो उसने जहांगीर धमकी दी कि वह अनारकली से दूर रहे नहीं तो बेदखल कर दूंगा.

अनारकली वह थी जिसके लिए बाप-बेटे आमने-सामने आ गए थे. आखिरी में अकबर ने अनारकली को दीवार में चुनवा दिया था.