Sep 18, 2024, 01:54 PM IST

कितने दिन तक जिंदा रहता है मच्छर?

Jaya Pandey

मच्छरों के काटने से आप भी परेशान होते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि ये छोटे से मच्छर आखिर कितने दिन तक जिंदा रहते हैं?

मच्छरों का जीवनकाल उनकी प्रजाति, लिंग और पर्यावरणीय परिस्थितियों पर निर्भर करता है.  अंडे से मच्छर बनने में उन्हें 7 से 10 दिन लगते हैं.

पूरी तरह से व्यस्क हो चुके मच्छर 4 से 5 हफ्ते तक जिंदा रह सकते हैं. नर मच्छरों का जीवनकाल मादा मच्छरों से कम होता है.

नर मच्छर आमतौर पर 6 से 7 दिन तक ही जिंदा रहते हैं जबकि मादा मच्छरों का जीवन कई हफ्ते और यहां तक की महीनों का भी हो सकता है.

मादा मच्छर ही इंसानों के लिए ज्यादा खतरनाक होती हैं और इनके काटने से  डेंगू, मलेरिया, जीका जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं. 

मादा मच्छर अपना पेट भरने के लिए नहीं बल्कि अपने अंडों के विकास के लिए इंसानों या जानवरों का खून चूसती है. दरअसल खून जरूरी पोषक तत्वों से भरे होते हैं.

मादा मच्छर अपने वजन से तीन गुना ज्यादा खून पीती है. ये सर्दियों में निष्क्रिय अवस्था में रहती हैं और अनुकूल परिस्थितियां मिलने पर अंडे देती हैं.