Jun 28, 2024, 09:59 PM IST

वो मंदिर जिसमें ज्योत जलाने के लिए औरंगजेब हर महीने भेजता था 50 किलो तेल

Rahish Khan

राजस्थान के सीकर स्थित जीण माता मंदिर की काफी मान्यता मानी जाती है.

इससे जुड़ा एक बड़ा रोचक किस्सा है. कहते हैं इस मंदिर को तोड़ने मुगल बादशाह औरंगजेब की सेना गई थी.

लेकिन मंदिर में स्थित मधुमक्खियों ने औरंगजेब और मुगल सेना पर हमला कर दिया.

जिसकी वजह से मुगल सेना को वापस लौटना पड़ा. मधमक्खियों के काटने की वजह से औरंगजेब बीमार हो गए.

डॉक्टर उनका काफी दिनों तक इलाज करते रहे लेकिन वो ठीक नहीं हो पा रहे थे.

तभी किसी ने कहा कि यह हमला करके हमसे कुछ गलती हुई है. औरंगजेब को भी यह बात समझ आ गई.

बादशाह ने अपनी गलती मानते हुए मंदिर के लिए हर महीने सवा मन (यानी 50 किलो) तेल और घी भेंट करने का फैसला किया.

कहा जाता है कि हुकूमत बदलने के बाद भी जीण माता मंदिर के लिए मुगल दरबार की ओर से तेल-घी के पैसे भिजवाए जाते थे.

जीण माता मंदिर सीकर से 35KM दूर अरावली की वादियों में बसा है, जो जयपुर से करीब सवा सौ किलोमीटर है.