Jul 1, 2024, 06:08 PM IST

संसद में भगवान शिव की तस्वीर लेकर क्यों पहुंचे Rahul Gandhi?

Rahish Khan

लोकसभा में राष्ट्रपति के भाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गजब नजारा देखने को मिला.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भगवान शिव की तस्वीर लेकर ससंद पहुंच गए.

उन्होंने इस तस्वीर को दिखाते हुए पीएम मोदी और बीजेपी पर हिंसा, नफरत फैलाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता ने कहा, 'तस्वीर के जरिए मैं बताना चाहता हूं कि शिवजी से कभी नहीं डरने की शक्ति मिलती है.

भगवान शिव से हमें प्रेरणा मिलती है कि सत्य से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए.

शिवजी के बाएं हाथ में त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है. सत्य, साहस और अहिंसा हमारा संबल है.

राहुल गांधी ने कहा कि सत्य, अहिंसा और साहस ही हमारा हथियार है. शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है.

शिवजी कहते हैं कि न किसी से डरो और न डराओ. जो लोग खुद को हिंदू कहते हुए हिंसा, नफरत फैलाते हैं, वो हिंदू नहीं हो सकते.

संसद में राहुल ने अपने संबोधन में कुरान का भी जिक्र किया और गुरु नानक देव और जीसस क्राइस्ट की तस्वीरें भी दिखाईं.