Oct 8, 2024, 05:01 PM IST

इस वजह से समुद्री लुटेरे अपनी एक आंख पर बांधते हैं काली पट्टी

Rahish Khan

समुद्री लुटेरों की कहानियां बचपन हम लोगों ने खूब सुनी हैं. इनको लेकर फिल्में भी बहुत बनी हैं.

हर फिल्म में उनका एक ही लुक दिखाया जाता है. 3 नोकों वाली टोपी, काली पेंट और एक आंख पर बंधी पट्टी.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि डाकुओं के एक आंख पर पट्टी क्यों बंधी रहती थी? क्या इसका कोई वैज्ञानिक कारण था?

दरअसल, समुद्री लुटेरे एक आंख को अंधेरे और एक को रोशनी के इस्तेमाल के लिए पट्टी बांध कर रखते हैं.

लुटेरों को समुद्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उनका बार-बार अंधेरे और रोशनी में आना-जाना होता है.

रोशनी से एकदम अंधेरे में जाने में उनकी आंखों को सामान्य होने में 20-30 मिनट लग जाते हैं.

आसान भाषा में समझें तो अगर रोशनी से एकदम अंधेरे में जाएंगे तो कुछ मिनट तक आपको कुछ दिखेगा नहीं.

रोडोप्सिन अंधेरे में नहीं निकलता है. इसलिए आंख को सही नजर हासिल करने के लिए 20-30 मिनट का समय लगता है.

इसलिए समुद्री डाकू एक आंख पर काली पट्टी बांधकर रखते हैं कि जैसे ही वो अंधेरे में जाएं तो उसे खोल लें.