Jun 28, 2024, 11:04 PM IST

ट्रेन के डिब्बे पर क्यों लिखा रहता है H1, जानिए मतलब

Sumit Tiwari

हम सभी ने कभी न कभी ट्रेनों में सफर तो जरूर किया होगा.

ट्रेन में सफर के दौरान हमे रास्ते में और स्टेशनों पर कई ऐसी चिन्ह या चीजों का देखा होगा

जिनका रेलवे में खास महत्व है और ये किसी न किसी वजह से ही उस जगह पर होती हैं. 

ऐसे ही ट्रेन के कोच में आपने H1 लिखा हुआ देखा होगा.

लेकिन क्या आप जानते है कि इस  H1 का मतलब क्या होता है. 

दरअसल ये  H1 का बोर्ड यात्रियों को बताता है कि ये डिब्बा AC फर्स्ट क्लास का है.

H1 कोच सबसे शानदार और महंगी श्रेणी है. जो प्रमीयम यात्रा का अनुभव देती है.

अगर इस कोच में कोई बिना टिकट पकड़ा जाता है तो उसे हजारों का जुर्माना और जेल भी हो सकती है.