Oct 3, 2024, 01:27 PM IST

दुनिया में यहां मौजूद है 'लाशों का शहर'

Sumit Tiwari

दुनिया में कई जगह ऐसी है जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. 

ये जगह अपने आप में कई ऐसी कहानियां समेटे हुए हैं जिनके बारें में जानकर आप चौंक जाएंगे. 

आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. 

इराक के नजफ शहर में दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान मौजूद है.

इस कब्रिस्तान को वादी-अल-सलाम (शांति की घाटी) के नाम से जाना जाता है. 

6 किलोमीटर में फैले इराक के नजफ शहर में स्थित इस कब्रिस्तान में लाखों लाशें दफन हैं. 

कई रिपोर्ट बताती है कि इसका इस्तेमाल 14वीं सदी से होता आ रहा है. 

सही आंकड़ा बता पाना मुश्किल है लेकिन दावा है कि यहां पर लगभग 50 लाख से भी ज्यादा कब्रें हैं.

यहां इतनें लोगों की लाशें दफ्न है कि इसे 'लाशों का शहर' भी कहते हैं.