Jul 25, 2024, 09:37 PM IST

वो जानवर जिसको खिलाया जाता है जिंदा King Cobra

Rahish Khan

किंग कोबरा को नागराज संसार का सबसे लंबा जहरीला सांप माना जाता है.

यह इतना खतरनाक होता है कि इसके काटने से पलभर में इंसान की मौत हो सकती है.

लेकिन एक जानवर ऐसा है जिसे जिंदा किंग कोबरा (King Cobra) खिलाया जाता है.

यह जानवर कोई और नहीं बल्कि रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाला ऊंट (Camel) है.

ऊंट वैसे तो शाकाहारी होता है, लेकिन एक बीमारी के चलते उसे जिंदा सांप खिलाया जाता है.

दरअसल, ऊंट को हयाम नाम की बीमारी होती है. इस बीमारी में ऊंट खाना-पीना और चलना बंद कर देता है.

हयाम बीमारी की वजह से ऊंट को बुखार, शरीर पर सूजन और एनीमिया जैसे कई लक्षण हो जाते हैं.

अरब और मिडिल ईस्ट देशों में इस बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए ऊंट के मुंह में जिंदा सांप डाला जाता है.

इसके बाद पानी डाला जाता है ताकि सांप ऊंट के पेट में अंदर चला जाए. इससे सांप का जहर ऊंट के पेट में फैल जाता है.

कुछ दिन बाद सांप के जहर के कारण हयाम बीमारी ठीक हो जाती है और ऊंट नॉर्मल तरीके से चलने फिरने लगता है.

हालांकि इसका वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे इलाज का दावा किया जाता है.