Sep 28, 2024, 02:33 PM IST

सऊदी को सऊदी अरब क्यों कहते हैं?

Sumit Tiwari

सऊदी अरब मध्यपूर्व में स्थित एक सुन्नी मस्लिम आबादी वाला देश है. 

सऊदी अरब में 22 फ़रवरी को स्थापना दिवस मनाया जाता है.

सऊदी अरब इस्लाम धर्म के लिहाज से दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण देश माना जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सऊदी अरब का नाम सऊदी क्यों पड़ा.

इस देश के संस्थापक वैसे तो शाह अब्दुल अज़ीज़ बिन अब्दुल रहमान अल सऊद हैं.

इस देश की स्थापना साल 1932 में की गई थी.

सऊदी अरब का सऊदी सऊद शाही परिवार के नाम पर रखा गया है.

इस देश की स्थापना करने वाले राजा अब्दुल-अजीज बिन सऊद ने अपने परिवार के नाम पर की थी.