Oct 20, 2024, 10:49 PM IST

फ्लाइट में Air Hostess के लिए क्यों होता है सीक्रेट रूम?

Rahish Khan

फ्लाइट में सफर के दौरान एयर होस्टेस का अहम रोल होता है. वह यात्रियों की हर समस्या के निवारण के लिए उपलब्ध रहती हैं.

फ्लाइट में आपने देखा होगा एक तरफ पर्दा लगा होता है, जिसके पीछे से निकलकर एयर होस्टेस (Air hostess) आती हैं.

लेकिन क्या आपको यह पता है कि प्लेन में एक सीक्रेट रूम भी होता है? अगर नहीं पता तो आज हम बताते हैं.

दरअसल, फ्लाइट में सीक्रेट रूप या क्रू रेस्ट कंपार्टमेंट होता है. लंबी दूरी के दौरान फ्लाइट अटेंडेट्स इसमें रेस्ट करते हैं.

इस कमरे को आम यात्री नहीं देख सकता और न ही इसमें किसी को जाने की इजाजत होती है.

इस क्रू रेस्ट कंपार्टमेंट में पायलट के अलावा एयर होस्टेस भी आराम कर सकती हैं.

इसमें आराम करने के लिए बेड, गद्दे और चादर बिछी होती है. इसके अलावा एसी और वॉशरूम की सुविधा भी होती है.

लंबी दूरी के दौरान क्रू मेंबर्स थोड़ा-थोड़ा आराम कर लेते हैं. जिससे वह परेशान न हो सकें.