May 10, 2024, 03:36 PM IST

पहाड़ों पर क्यों बनाए राजाओं ने आलीशान महल?

Smita Mugdha

भारत के लगभग सभी राज्य में पुराने महल और आलीशान किले हैं जिन्हें देखने दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं. 

इनमें से ज्यादातर किले और महल काफी ऊंचाई पर हैं और कुछ तो पहाड़ों पर भी बसाए गए हैं. 

क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर राजाओं ने इन किलों का निर्माण पहाड़ों पर या काफी ऊंचाई पर बहुत सोच-विचारकर किया था. 

पहाड़ों पर किले बनाने के पीछे सुरक्षा एक प्रमुख उद्देश्य होता था, क्योंकि दुश्मन के धावा बोलने से पहले सुरक्षित निकला जा सकता था.

पहाड़ों पर किले बसाने का उद्देश्य होता था कि आक्रमण के वक्त चढ़ाई में ज्यादा वक्त लगता है जबकि उतरना आसान होता है.

उन दिनों राजा-रानियों को सामने से देखने का अवसर कम ही होता था और अक्सर वे अपने किले से झरोखा दर्शन देते थे. 

ऊंचाई पर शाही महल बसाने की एक वजह सुरक्षा के साथ प्राकृतिक सुंदरता भी होती थी. 

आम तौर पर शाही महल राज्य के सबसे खूबसूरत हिस्से में बनाए जाते थे और ऊंचाई से नजारा सुंदर नजर आता था.

महल में हरम, सैनिकों के रहने की जगह दरबार होते थे और यह घनी आबादी के बीच नहीं हो सकता था.