Jan 23, 2024, 06:37 PM IST
सीता के हाथ में घास देख क्यों कांपता था रावण
Kavita Mishra
रामायण में कई ऐसे किस्से हैं जो न सिर्फ रोचक हैं बल्कि रहस्य से भी भरपूर हैं.
ये तो आप जानते ही होंगे कि लंका में रहने के बावजूद रावण माता जानकी को कभी स्पर्श तक नहीं कर पाया.
इसके अलावा एक घास का तिनका भी मााता सीता की सुरक्षा कवच बना था, जिसके रहते हुए रावण आसपास भी नहीं भटक सकता था.
आज हम आपको बताएंगे कि रावण माता सीता के हाथ में घास देखकर क्यों कांपता था.
लंका में कैद रहने के बाद भी रावण मां सीता को कभी स्पर्श तक नहीं कर सकता है.
जब भी रावण मां सीता के पास आता था वह अपने हाथों में घास का तिनका ले लेती थी. इसकी पीछे राणव को मिला श्राप था.
उसे एक पतिव्रता, तपस्विनी स्त्री ने श्राप दिया था कि वह किसी भी स्त्री को बिना उसकी मर्जी के छू तक नहीं सकेगा.
चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 206 रनों की पारी खेली थी.
Next:
सीता के श्राप के कारण आज भी दरिद्र हैं यहां के ब्राह्मण
Click To More..