Dec 4, 2023, 10:12 AM IST

द्वारका के बारे में ये 5 बातें आप नहीं जानते होंगे

DNA WEB DESK

श्रीकृष्ण का ब्रज क्षेत्र से विषेष लगाव था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मथुरा से काफी दूर द्वारका में अपनी नगरी बसाई. 

द्वारका नगरी को चुनने के पीछ खास वजह थी. कृष्ण अपने परिवार और प्रजा को सुरक्षित रखना चाहते थे और इसलिए उन्होंने ब्रज से दूर की जगह चुनी. 

द्वारका के उदभव के बारे में धर्मग्रंथों में लिखा है कि श्री कृष्ण ने मथुरा के घोर अत्याचारी राजा कंस का वध कर दिया था. 

कंस के वध से नाराज होकर कंस के ससुर मगधपति जरासंध ने कृष्ण और यादवों का कुलनाश करने की ठान ली थी. 

जरासंघ मथुरा और यादवों पर बार-बार आक्रमण करता रहा जिसकी वजह से यादवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्री कृष्ण ने मथुरा छोड़ने का निर्णय लिया था. 

कृष्ण अपनी प्रजा के लिए एक ऐसी जगह चुनन चाहते थे जहां की भूमि उपजाऊ और कृषि के लिए पानी की परेशानी न हो. 

भगवान श्रीकृष्ण ने द्वारकापुरी की स्थापना का निर्देश विश्वकर्मा को दिया  और कहा जाता है कि एक ही रात में विश्वकर्मा ने भव्य नगरी का निर्माण कर दिया.

अपने समस्त यादव बंधुओं के साथ श्री कृष्ण द्वारका आकर निवास करने लगे थे और द्वारका को शास्त्रों में कुशस्थली भी कहा गया है.

द्वारका में अपना राज बसाने के बावजूद भी कृष्ण ब्रज को कभी नहीं भूल पाए और गाहे-बगाहे वह अपने प्रिय ब्रज और मथुरा को याद करते थे.