Oct 31, 2024, 03:51 PM IST
बिहारियों से क्यों डरते थे मुगल
Aditya Prakash
मुगलों को बिहारियों से डर इसलिए था क्योंकि वे सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से काफी मजबूत थे.
शुरू में मुगलों का इरादा भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को कमज़ोर करना था.
इसके लिए वो पूरे भारत में सांस्कृतिक धरोहरों और मंदिरों पर हमले किए.
उन्होंने बिहार में बौद्ध और हिंदू धर्म के प्रमुख केंद्रों को नष्ट करने की कोशिश की.
बावजूद इसके बिहार के लोगों ने अपनी सांस्कृति और अपने सभ्यता को बचाए रखा.
मुगलों के भीतर बिहारियों को लेकर डर होने का दूसरा कारण शेरशाह सूरी भी था.
शेरशाह सूरी का जन्म बिहार के रोहतास जिले में मौजूद सासाराम में हुआ था. उनके दादा इब्राहिम सूरी सासाराम के बड़े जागीरदार थे.
शेरशाह सूरी ने 1539 में चौसा की लड़ाई और 1540 में कन्नौज की लड़ाई में दूसरे मुगल सम्राट हुमायूं को बुरी तरह से हराया था.
इस हार के बाद से भी मुगलों के भीतर बिहारियों को लेकर भय की भावना उत्पन्न हुई.
Next:
यहां के मुस्लिम भी करते हैं छठ पूजा
Click To More..