Oct 31, 2024, 01:48 PM IST

यहां के मुस्लिम भी करते हैं छठ पूजा

Aditya Prakash

छठ पूजा मूल रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी में मनाया जाता है.

ये मुख्य तौर पर एक हिंदू त्योहार है. जिसमें उगते और डूबते सूरज दोनों की पूजा होती है. 

वहीं, कुछ ऐसी जगहें हैं जहां पर मुस्लिम तबके के लोग भी छठ पूजा करते हैं.

इन्हीं जगहों में से है बिहार के गोपालगंज जिले का संग्रामपुर गांव, जहां मुस्लिम महिलाएं दशकों से छठ पूजा करती हैं.

ऐसे समस्तीपुर जिले के बथुआ बुजुर्ग गांव में मुस्लिम छठ पूजा करते हैं.

बथुआ बुजुर्ग गांव के लोगों के मुताबिक लगभग 100 साल पहले यहां के मुस्लिमों ने छठ करना शुरू किया था. 

इसी तरह बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित सूर्य मंदिर में भी मुसलमानों के द्वारा छठ पूजा की जाती है.  (Disclaimer- सभी स्लाइड्स की तस्वीरें AI निर्मित हैं.)