Dec 13, 2023, 12:06 PM IST

युधिष्ठिर जुआरी, भीम रसोइया और अर्जुन किन्नर,अज्ञातवास में कैसा था पांडवों का हाल

DNA WEB DESK

द्वापर में जुआ, ऐसा खेल बना जिसके चलते भयानक रक्तपात हुआ.

कौरवों ने पांडवों को छल से हराया तो उन्हें 12 साल के वनवास पर जाना पड़ा.

जब उन्होंने 12 वर्ष का वनवास काट लिया तो 1 साल के लिए अज्ञातवास पर जाना पड़ा. 

अज्ञातवास की शर्त थी कि उन्हें उस अवधि के दौरान कोई न पहचाने.

सारे पांडवों ने अपना भेष बदलकर नई पहचान बना ली थी. वे राजा विराट के महल में रहने लगे थे.

युधिष्ठिर ने अपना नाम कंक रखा और ब्राह्मण बने.

भीम रसोइया बने थे.

अर्जुन किन्नर बने थे. उन्होंने अपना नाम बृहन्नला रखा था. ऐसा उन्होंने एक शाप के चलते किया था जो वरदान बना.

पाण्डवों की पत्नी द्रौपदी रनिवास में सैरन्ध्री नाम की दासी बनी थीं.