Sep 16, 2024, 05:35 PM IST

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दर्दनाक रेल हादसे

Raja Ram

आज हम आपको 10 ऐसे दिल दहला देने वाले रेल हादसों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

इस सूची में सबसे पहला नंबर आता है श्रीलंका के 'द क्वीन ऑफ द सी' ट्रेन के हादसे का, जिसमें करीब 1700 लोगों की मौत हो गई थी. 26 दिसंबर 2004 को सुनामी के चपेट में आने के कारण यह हादसा हुआ था.

6 जून 1981 को बिहार में एक पैसेंजर ट्रेन की कुछ बोगियां धमारा पुल पार करते समय बागमती नदी में जा गिरीं, जिसके बाद करीब 800 लोगों की मौत हो गई थी. यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा रेल हादसा है.

सेंट-मिशेल-डी-मॉरिएन ट्रेन इटली के ट्यूरिन से फ्रांस के ल्योन जा रही थी, उसी समय पटरी से बोगी उतर जाने के बाद करीब 500 से भी ज्यादा लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी. यह कहा जाता है कि वे सभी यात्री फ्रांसीसी सैनिक थे.

 रोमानिया में 1917 में हुई एक दर्दनाक रेल दुर्घटना में करीब 800 लोगों की मौत हो गई थी. इसे 'कैटास्ट्रोफा डे ला सियुरिया' रेल हादसे के नाम से जाना जाता है.

मेक्सिको के ग्वाडलजारा में साल 1915 में हुए इस रेल हादसे में करीब 600 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.

1989 में सोवियत यूनियन के उफा शहर के नजदीक एक रेल हादसे में करीब 575 लोगों की जान चली गई थी. यह रूस के इतिहास का सबसे बड़ा रेल हादसा है.

2-3 मार्च 1944 की रात को इटली के बलवानो के समीप हुए ट्रेन हादसे में करीब 500 लोगों की जान चली गई थी. कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के धुएं के कारण यह हादसा हुआ था.

जनवरी 1944 में स्पेन के टोरे डेल बिएर्ज़ो गांव के पास हुई रेल दुर्घटना में 500 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना तीन ट्रेनों के टकराने के कारण हुई थी.

जनवरी 1985 में इथियोपिया में हुए एक रेल हादसे में लगभग 400 लोगों की मृत्यु हुई थी और यह अफ्रीका की अब तक की सबसे भयानक ट्रेन दुर्घटना मानी जाती है. 

फरवरी 2002 में मिस्र से 46 मील दूर अल अय्यात के पास एक ट्रेन दुर्घटना हुई, जिसमें 383 लोगों की मौत हो गई. एक भीड़भाड़ वाली ट्रेन में आग लगने से यह हादसा हुआ था.