Jul 8, 2024, 12:32 PM IST

स्पेस में लंबे समय तक रहना किडनी कर सकता है खराब

Ritu Singh

नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अपने साथी बैरी विल्मोर के साथ एक इस समय अंतरिक्ष में फंस गई हैं.

क्या एस्ट्रोनॉट के शरीर पर अंतरिक्ष का प्रभाव होता है. जी हां ये स्पेस में ज्यादा रहने से बॉडी के आर्गन्स पर इफेक्ट होता है.

असल में स्पेस में ज्यादा दिन अगर कोई रह जाए तो उसके शरीर के तरल पदार्थ माइक्रोग्रैविटी में ऊपर की ओर आने लगते हैं.

इस कारण हमारे शरीर के फिल्टर सिस्टम यानी किडनी को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

तरल क्योंकि ऊपर आते हैं और पानी का जमाव उपरी एरिया में बढ़ता है जिससे चेहरे में सूजन बढ़ने लगती है.

डिहाइड्रेशन या फ्लूइड ओवरलोड होता है. जिससे लंग्स से लेकर हार्ट तक पर प्रेशर बढ़ता है.

इतना ही नहीं, माइक्रोग्रेविटी के कारण हड्डियों में कैल्शियम का उत्सर्जन बढ़ने से गुर्दे में पथरी का खतरा बढ़ जाता है.

 नासा के मुताबिक मिशन को 45 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है और उस अनुसार सुनीता धरती पर जुलाई के अंत तक आएंगी.