Nov 18, 2024, 05:06 PM IST

10 आदतें जो बनाएंगी आपको तनाव मुक्त

Raja Ram

 यहां 10 आसान टिप्स दिए गए हैं, जो आपकी जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं.

 गहरी सांस लें नाक से गहरी सांस लें और धीरे-धीरे मुंह से छोड़ें.

ध्यान भटकाएं म्यूज़िक सुनें, फिल्म देखें या किताब पढ़ें.

शारीरिक व्यायाम करें नाचें, दौड़ें, या टहलें और तनाव को अलविदा कहें.

बातें साझा करें दोस्तों और परिवार से दिल खोलकर बात करें.

समय मैनेज करना सीखें  अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित और प्रभावी बनाएं. 

पर्याप्त नींद लें रोज़ाना 7-8 घंटे की नींद को प्राथमिकता दें.

संतुलित आहार लें फलों, सब्ज़ियों और पोषण से भरपूर भोजन करें. 

इन आदतों को अपनाकर तनाव से दूर रहें और जीवन को बेहतर बनाएं.