Nov 16, 2024, 01:39 PM IST

10 बातें जिनके बारे में ऑफिस में बात नहीं करनी चाहिए

Ritu Singh

अगर आप ऑफिस में राजनीति का शिकार नहीं होना चाहते तो आपको हमेशा कुछ बातें ऑफिस में नहीं करनी चाहिए. 

अपनी किसी बीमारी के बारे में कभी किसी से चर्चा न करें. क्योंकि ये आपकी प्राइवेसी है और  चिकित्सा चुनौतियां कार्यक्षमता या पदोन्नति को अयोग्य बनने का कराण बन सकती हैं.

 ऑफिस में  गपशप या किसी को नीचा दिखाने वाली बात न करें. इससे आपके मुंह से किसी के सामने कुछ भी निकल सकता है. जो आपके लिए बाद में अहितकारी हो सकता है.

ऑफिस में रिश्ते या पारिवारिक समस्याओं के बारे में बात करने से बचें.

ऑफिस में किसी को चिढ़ाने या जलील करने से बचना बेहतर है और न ही इसकी चर्चा आप किसी से करें.

काम से संबंधित वाद-विवाद से हमेशा बचना चाहिए. इससे एक तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है . न ही आप अपनी नई नौकरी के बारे में चर्चा करें.

हर कोई कई तरह के शौक पाल सकता है. ऑफिस में इन निजी कामों से बचना चाहिए.

ऑफिस में अंतरंगता के बारे में बात न करें. न ही अपने प्रेम संबंध के बारे में बात करें.

कभी अपनी प्लानिंग या अपने नए आइडिया का जिक्र ऑफिस में न करें. 

ऑफिस में कभी धर्म या असहिष्णुता की बात न करें.