Nov 19, 2024, 07:03 AM IST

रामभद्राचार्य जी ने इन 4 आदतों को बताया है सफलता का शत्रु, आज ही त्याग दें

Smita Mugdha

स्वामी रामभद्राचार्य जी के विचारों और कथा को सुनने के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्से से लोग पहुंचते हैं. 

सफलता के लिए जैसे कुछ अच्छी आदतें जरूरी हैं वैसे ही कुछ बुरी आदतें इसके रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा बनती हैं. 

रामभद्राचार्य जी ने सफलता के रास्ते में 4 आदतों को रोड़ा बताया है और इन्हें जल्द से जल्द त्यागने की बात भी कहते हैं. 

सफलता के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा अहंकार है. अहंकार सारी प्रतिभा का नाश कर देता है और नई चीज नहीं सीख पाते. 

अहंकार की ही तरह दिखावा करने की आदत भी लोगों की सफलता के रास्ते में बड़ी बाधा बनती है. 

किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए, लेकिन बुजुर्गों के साथ बुरा व्यवहार करने वालों से सफलता दूर भागती है.

शक्ति या धन में अपने से कमतर लोगों को प्रताड़ित करने वाले लोगों के पास भी सफलता नहीं टिकती है.

जो लोग मेहनत और ईमानदारी से किए जाने वाले कामों को छोटा समझते हैं सक्सेस उनके घर का रास्ता भूल जाती है. 

खुश और संतुष्ट रहने के लिए स्वामी रामभद्राचार्य जी के विचारों को सुनना और समझना फायदेमंद है.