Sep 21, 2024, 11:24 AM IST

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ऐसे बनाएं कच्चे दूध से फेस पैक

Ritu Singh

चेहरे की समस्याओं को दूर करने और सुंदरता बढ़ाने के लिए प्राकृतिक फेसपैक हमेशा फायदेमंद होते हैं. 

हम आपको बताते हैं कि कच्चे दूध का इस्तेमाल आप अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं.

विटामिन, प्रोटीन और लैक्टिक एसिड से भरपूर कच्चा दूध त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. 

इस फेस पैक को आप घर पर ही बहुत ही सरल तरीके से और बिना ज्यादा समय खर्च किए आसानी से बना सकते हैं.

2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 1 बड़ा चम्मच पिसा हुआ ओट्स डेड स्किन को हटाता है और कच्चा दूध त्वचा को नमी प्रदान करता है. 

इसके लिए ओट्स और रॉ मिल्क को पीसकर पेस्ट बना लें. चिकनी और चमकदार त्वचा के साथ चेहरे का कालापन भी दूर होगा.

2 चम्मच कच्चा दूध और 2 चम्मच खीरे का रस लें और इन्हें एक साथ अच्छे से मिला लें. इससे चेहरे पर नमी भी रहेगी.

2 चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें 2 चम्मच पपीते का गूदा  मिला लें. ये पैक लगाने से स्किन टाइट और रंग गोरा होगा.

 2 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच चंदन पाउडर मिला लें. चंदन त्वचा से अशुद्धियां दूर कर के चेहरे पर निखार लाता है.

कच्चे दूध और ताजा एलोवेरा जेल को मिलाकर फेस पैक बना लें. इससे स्किन ग्लो होगी और रंग भी निखरेगा.