Oct 5, 2023, 04:26 PM IST

स्वाद के शौकीनों के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 5 प्लेस, मिलेगा लाजवाब टेस्ट

Aman Maheshwari

दिल्ली में सभी लोग खाने के शौकीन है. दिल्ली में कई ऐसी जगह है जहां पर बहुत ही टेस्टी खाना मिलता है.

आज हम आपको ऐसी 5 जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां के खाने का स्वाद आपको हमेशा याद रहेगा.

लाजपत नगर में मूलचंद के पराठे बहुत ही फेमस हैं. यहां पर इनका स्वाद चखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

छोले-भटूरे दिल्ली वालों की पहली पसंद है. दिल्ली में कई जगह पर फेमस छोले भटूरे मिलते हैं. राजौरी गार्डन में के छोले भटूरे भी बहुत फेमस हैं. यह विराच कोहली के भी पसंदीदा छोले-भटूरे हैं.

दिल्ली में नॉनवेज के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. यहां पर नॉनवेज के लिए पुरानी दिल्ली और जामा मस्जिद का इलाका बहुत ही फेमस है. यहां पर आप कई तरह का नॉनवेज फूड और कबाव खा सकते हैं.

दिल्ली का दिल कहे जाने वाला कनॉट प्लेस भी फूड्स के लिए बहुत ही फेमस है. यहां पर कई बड़े-बड़े रेस्तरां और होटल हैं. यहां का स्ट्रीट फूड भी काफी फेमस है. कनॉट प्लेस में जैन चावल वाला सबसे ज्यादा फेमस है.

दिल्ली का आईएनए मार्केट भी वीकेंड पर घूमने और स्ट्रीट फूड्स का स्वाद लेने के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां पर साउड इंडियन फूड का भी मजा ले सकते हैं.