Apr 19, 2024, 04:32 PM IST

क्यों कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर? जानें 5 कारण

Aman Maheshwari

मच्छरों के काटने से डेंगू-मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं. कई लोगों को मच्छर बहुत ही ज्यादा काटते हैं.

इसके पीछे कई कारण होते हैं कि कई लोगों को मच्छर ज्यादा क्यों काटते हैं आइये आपको इनके बारे में बताते हैं.

मच्छर काटने के लिए आंखों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए वह काले, नीले और लाल जैसे गहरे रंग के कपड़ों की ओर आकर्षित होते हैं. इन रंग के कपड़े पहनने से मच्छर ज्यादा काटते हैं.

कार्बन डाइऑक्साइड की ओर मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं. जो लोग तेज सांसे लेते हैं या वर्कआउट करते हैं उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं.

कई ब्लड ग्रुप के लोगों के प्रति भी मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं. कई अध्ययनों में पाया गया है कि O प्रकार वाले लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं.

पसीने में लैक्टिक एसिड ज्यादा होता है. एक्सरसाइज करने से पसीना आता है जिन लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं.

बीयर पीने वाले लोगों का खून मच्छरों को पसंद होता है. जो लोग बीयर पीते हैं उन लोगों को मच्छर अन्य की अपेक्षा अधिक काटते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.