Aug 2, 2024, 08:25 AM IST

बिना दिल के चलती हैं इन 8 जानवरों की सांसे, ऐसे रहते हैं जिंदा

Aman Maheshwari

दुनिया भर में कई सारे ऐसे जानवर हैं जिनके बारे में जानकर लोग हैरान हो जाते हैं. ऐसे ही कई जीव हैं जो बिना दिल के जिंदा रहते हैं. चलिए इनके बारे में आपको बताते हैं.

समुद्र में रहने वाला जीव स्पॉन्ज बिना दिल के जिंदा रहता है. यह अपने नर्वस सिस्टम के जरिए काम करता है.

रंगबिरंगी जेलीफिश देखने में बहुत ही खूबसूरत होती है. यह उन जीवों में से एक है जो बिना दिल के जिंदा रहते हैं.

स्टारफिश के अंदर दिल नहीं होता है. यह तैरती भी नहीं है सिर्फ समु्द्र के तल पर क्रॉल करती है.

समुद्री जीव कोरल्स भी बिना दिल के ही जिंदा रहता है. यह समुद्र के तले में पाएं जाते हैं.

कांटों भरी बॉल जैसा जीव सी अर्चिन समुद्र तल में पाया जाता है. इसमें दिल नहीं होता है.

सी कुकुम्बर भी एक ऐसा जीव है जिसमें दिल नहीं होता है. बता दें कि, इसमें दिल और दिमाग दोनों ही नहीं होते हैं.

फ्लैटवॉर्म्स एक ऐसा जीव है जो बिना दिल के रहता है. यह जरूरी न्यूट्रिएंट्स अपनी स्किन से प्राप्त करते हैं.

समुद्री लिली भी बिना दिल के जिंदा रहती है. इन सभी जानवरों में दिल नहीं होता है यह नर्वस सिस्टम के जरिए जिंदा रहते हैं.