Jun 9, 2024, 11:26 AM IST

ये हैं ऐतिहासिक प्रेम कहानियां, जो हरम से महल तक पहुंची थीं

Ritu Singh

आज आपको भारत की सरजमीं पर पनपी उन प्रेम कहानियों के बारे में बताएंगे जो हरम से लेकर राजपूत राजाओं के महल तक को लेपेट हुए हैं. 

मुगलों के साथ ही राजपूत राजाओं की ये प्रेम कहानियां आज भी लोग मुहब्बत की मिसाल के रूप में याद करते हैं, चलिए जाने ये फेमस प्रेमी जोड़े कौन थे.

सलीम-अनारकली की प्रेम कहानी अधूरी थी लेकिन दोनों ने अपने प्यार को इतिहास के पन्नों चुनवा दिया. अकबर के हरम में लौहोर से आई अनारकली को सलीम दिल दे बैठा था.

पृथ्वीराज शत्रु राजा जयचंद की पुत्री संयुक्ता से प्रेम करते थे. एक पुतले का वेश धारण करके -संयुक्ता के स्वयंवर से उसे पृथ्वीराज ने भाग लिया था.

बिम्बिसार-आम्रपालीः युद्ध में घायल राजा बिम्बिसार की वैशाली में नर्तकी आम्रपाली ने देखभाल की थी. उस पर मोहित होकर बाद में उन्होंने उससे विवाह कर लिया.

शाहजहां-मुमताज की प्रेम कहानी आज भी ताजमहल बयां करता है. मुमताज की याद में शाहजहां ताजमहल बनवाया था.

बाजीराव-मस्तानीः मराठा पेशवा बाजीराव ने अपनी मस्तानी से दूसरा विवाह किया. जो बाद में बाजीराव की मृत्यु के बाद पति की चिता पर सती हो गई थी.

हीर और रांझा के प्यार को समाज और उसके परिवार ने पूरा होने नहीं दिया. दोनों को जहर देकर मार दिया गया था.

 लैला-मजनू को मदरसे में प्यार हो गया. परिवार के विरोध के चलते दोनों का प्यार मुकम्मल नहीं हुआ और दोनों की मौत इस प्यार को ऐतिहासिक बना दी.

बाज बहादुर-रूपमतीः मालवा के सुल्तान बाज बहादुर और रूपमती ने अपने प्यार के लिए सामाजिक सरोकारों और परंपराओं को त्याग कर शादी की थी.