Aug 31, 2023, 06:58 PM IST

घर में आ जाएंगे सांप अगर लगाए ये 8 पौधे

Nitin Sharma

पेड़ पौधे घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही वातावरण को शुद्ध बनाते हैं, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जिन्हें घर में लगाने से सांप आ सकते हैं. ये पौधे सांपों को अपनी तरफ प्रभावित करते हैं.

हरसिंगार का पौधे को आयुर्वेद में औषधि का रूप माना गया है. यह कई बीमारियों में दवा का काम करता है. इसके फूल भी बेहद सुंदर होते हैं, लेकिन इस पौधे को घर में लगाना खतरनाक साबित हो सकता है. यह सांप को अपनी तरफ खींचता है.

जैसमीन वाइस का देखने में बहुत सुंदरता होता है. इसके फूल भी बहुत ही कोमल और अच्छे होते हैं, लेकिन इसका पौधा सांपों को अपनी तरफ प्रभावित करता है.

सरू का पौधा बहुत ज्यादा महकता है. इसमें एक अलग सी खुशबू आती है. यही खुशबू सांपों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. इसे बचने के लिए इस पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए.

होस्टेस का पौधा किसी भी मौसम और मिट्टी में आसानी से उग जाता है. यह देखने में अच्छा लगता है, लेकिन इसे घर में लगाना खतरनाक हो सकता है. इसे लगने पर सांपों का आना पक्का है.

साइट्रस ट्री भी सांपों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसे बचने के लिए घर में कभी भी साइट्रस यानी नींबू का पेड़ नहीं लगाना चाहिए.

लौंग बहुत ही महंगी है. इसका पौधा आसानी से उग जाता है, लेकिन इसे लगाना नहीं चाहिए. ऐसे में सांप आपके घर में आ सकते हैं.