Nov 11, 2024, 07:20 AM IST
ये 8 आदतें बर्बादी का है कारण
Ritu Singh
अगर आपके अंदर कुछ आदतें हैं तो समझ लें आपका जीवन कभी सक्सेसफुल नहीं होगा और न ही जीवन में तरक्की मिलेगी.
चलिए जान लें कि कौन सी आदतें आपको आगे बढ़ने से रोकती हैं.
बहुत से लोग जोश और ऊंचाई पर पहुंचकर पाप या गलत काम करने लगते हैं. ये क्षणिक लाभ आने वाली पुश्तें भी इसका दंश झेलेंगी.
जो लोग अपनी कमियों और बुरे कामों को नहीं देखते और दूसरों को आगे बढ़ता देख जलन और कुढ़न महसूस करते हैं.
जिन लोगों को छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आता है वह आत्म-विनाश कर लेते हैं
लोगों को इंसानों और जानवरों दोनों के प्रति दया भाव नहीं रखते वह कभी जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं.
असहायों को हक छीनने वाले या किसी की सफलता में बाधा डालने वाले अपनी बर्बादी खुद तय करते हैं.
ताकत का गलत प्रयोग क्षणिक लाभ दे सकता है लेकिन बाद में यही ताकत पूरे परिवार की बर्बादी का कारण बन सकता हैय
दोस्त के साथ छल करने वाला जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ता. ऐसे लोगों पर कोई विश्वास नहीं करता है.
रिश्तों में जो लोग जालसाजी करते हैं वह कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते हैं और जीवन के अंत में बर्बादी के कगार पर खड़े होते हैं.
Next:
प्रेमानंद महाराज ने बताया मन के वैरागी होने पर मिलते हैं ये संकेत
Click To More..