May 29, 2024, 09:40 AM IST

पापा की परी कहने वालों सुन लो आचार्य प्रशांत की ये बात, खुल जाएगा अकल का ताला

Ritu Singh

आचार्य प्रशांत ने उन सभी लड़कों को ऐसी सीख दी है जो पापा की परी कहते हुए लड़कियों का मजाक बनाते हैं.

आचार्य प्रशांत की बातें लड़कों की आंखें खोल देंगी जो महिलाओं की ड्राइविंग स्किल का मजाक उड़ाते हैं.

आचार्य प्रशांत कहते हैं कि तुम लड़के 12 से 14 साल के होते ही घर से पिताजी के स्कूटर ले के भागना शुरू कर देते हो. 

लेकिन लड़कियां जब  20 या 21 साल की होती है, कॉलेज जाने को होता है तो उनको स्कूटी मिलती है.

वो कॉलेज जाती हैं, ठीक से स्कूटी नहीं चला पातीं तो तुम उनके वीडियो बना के वायरल करते हो. 

हंसते हो और खूब ताली पीटते हो, कहते हो देखो स्कूटी चलानी भी नहीं आती.

आचार्य प्रशांत कहते हैं, अरे तुम्हारी तरह नहीं 12 उम्र से वो पापा की बाइक लेकर नहीं भागा करती थीं, उनको अनुमति नहीं थी भागने की सड़क पर.

अनुमति तुम जैसे छिछोरे लड़कों के कारण ही नहीं होती थी क्योंकि वो तुम्हारे कारण सेफ नहीं थीं.

तुम ये भी तो देखो उसने गाड़ी चलाई है आज तक कुल 450 किलोमीटर, तुम गाड़ी चला चुके हो 45 किलोमीटर.

तो कहां से उसमें आत्मविश्वास आएगा? फिर धीरे धीरे चलती हैं और तुम हंसते हुए कहते हो देखो इनको कुछ नहीं आता, आंटी गाड़ी ले कर निकली हैं.

तो अगली बार किसी का मजाक बनाने से पहले ये समझ लेना कि ये मजाक उस लड़की नहीं, तुम खुद अपना बना रहे हो.