Sep 7, 2024, 09:44 AM IST

गणेश चतुर्थी पर अपना लें ये 5 उपाय, घर आएंगी सुख समृद्धि और लक्ष्मी

Nitin Sharma

आज से गणेश चतुर्थी पर गणपति उत्सव शुरू हो रहा है. शुभ मुहूर्त में गणपति मूर्ति की स्थापना की जाएगी.

10 दिनों तक भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ ही अनंत चतुर्दशी पर 17 सितंबर को  गणेश विसर्जन किया जाएगा. 

इसबीच गणेश चतुर्थी पर कुछ उपाय कर आप भी भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. बप्पा की कृपा सुख और शांति प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप मानसिक रूप से परेशान हैं तो गणेश चतुर्थी पर स्नान के बाद एक लोटे में जल लेकर उसमें हल्दी डाल लें. साथ ही दुर्वा लेकर गणेश जी को जल अर्पित करें. इससे तनाव से मुक्ति मिलती है. 

अगर आप अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं तो गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश भगवान के 6 अक्षर के विद्या प्राप्ति मंत्र का 108 बार जप करें.

अगर आपको अपने लिए कोई जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा है तो गणेश भगवान को 11 मोदक का भोग लगाएं. बेसन के लड्डूओं का भोग लगाएं.

अगर आप बल और बुद्धि का विकार चाहते हैं तो आपको श्री गणेश को पांच हल्दी की गांठ अर्पित करें. साथ ही गणेश गायत्री मंत्र का जप करें.  

आपके कामों में बार बार अड़चने आ रही हैं तो आपको श्रीगणेश भगवान को नारियल पर सात बार कलावा लपेटकर चढ़ाना चाहिए. इससे सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.