Sep 10, 2024, 12:05 PM IST

किन 5 चीजों को पाने के बाद मन और बेचैन हो जाता है?

Ritu Singh

हर किसी को जीवन में 5 चीजें चाहिए होती हैं लेकिन जिसे ये नहीं मिलती वो भी परेशान रहता है और जिसे मिलती है वो भी.

चाणक्य नीति में 5 चीजों का उल्लेख है जिसे पाने के बाद व्यक्ति का मन और बेचैन और तरसने लगता है.

पहली चीज है पैसा. जिस इंसान को पैसा मिल जाता है वह और पाने की चाहत में तड़पने लगता है.

दूसरी चीज है खाना. खाना जब पेट भरने लगता है तो और स्वादिष्ट खाने की चाह जाग जाती है.

तीसरी चीज है मान-सम्मान. इसकी भूख सबको होती है और मान-सम्मान बढ़ने की चाहत कभी खत्म नहीं होती.

चौथी चीज है सफलता. एक बार सफलता मिल जाए तो जीवन में और सफल होने की चाह बढ़ जाती है.

5वीं चीज है उम्र. हर किसी की चाहत होती है कि वह लंबी उम्र पाए और उसकी उम्र बढ़ती ही रहे.

इन 5 चीजों की चाह इंसान को कभी संतुष्ट नहीं होने देती.