Jul 31, 2024, 07:57 AM IST

चमकदार त्वचा पाने के लिए ये नुस्खे आजमाती थी महारानियां

Anamika Mishra

पुराने समय में रनियां-महारानियां अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए प्राकृतिक और आयुर्वेदिक तरीकों का इस्तेमाल करती थी.  

आज हम आपको कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में बताएंगे जिसे रानियां का चेहरा चमक उठता था. 

हल्दी को दूध या दही के साथ मिलकर चेहरे पर लगाया जाता था.हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होने से त्वचा साफ और चमकदार बनती है. 

चेहरे पर चंदन का लेप लगाने से त्वचा को ठंडक और निखार मिलता है. 

महारानियां दूध वाले पानी से नहाती थीं, जिससे स्किन को नमी और कोमलता मिलती थी. 

महारानियां दही को भी फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाती थीं, दही में प्रजेंट लैक्टिक एसिड डेड त्वचा को हटाकर नई स्किन को बाहर लाता था. 

गुलाब जल भी इस्तेमाल किया जाता था. ये चेहरे को ताजा और हाइड्रेटेड रखता था.

नीम और तुलसी के पत्तों को पीसकर भी पेस्ट बनाया जाता था. इससे चेहरे पर होने वाला संक्रमण या दाग धब्बे दूर हो जाते थे. 

इसके साथ ही बालों और चेहरे की देखभाल के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल किया जाता था.

मालिश के लिए तिल के तेल का उपयोग किया जाता था जिससे त्वचा चमकदार और कोमल बनती थी.