Nov 20, 2024, 03:56 PM IST

भारत में लड़कियां किस उम्र से शराब पीना शुरू कर देती हैं 

Ritu Singh

देश में किन राज्यों में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं ये तो आप जान ही गए हैं लेकिन क्या आपको ये पता है कि किस उम्र में?

छत्तीसगढ़ के बाद  त्रिपुरा, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और गोवा का में शराब लड़कियां ज्यादा पीती हैं.

 कम्यूनिटी एगेंस्ट ड्रंक ड्राइविंग (सीएडीडी) ने दिल्ली पुलिस और नेशनल क्राइम रिकॉर्डर्स ब्यूरो के साथ मिलकर किया था

जिसमें ये बात सामने आई की भारत में लड़कियां बेहद कम उम्र से ही शराब पीना शुरू कर देती हैं.

National Family Health Survey की साल 2022 की रिपोर्ट बताती है लड़कियां15 साल से शराब पीती हैं.

हालांकि ये संख्या कम है लेकि 18 की उम्र से पहले शराब पीने वाली लड़कियों की संख्या अब बढ़ने लगी है. 

अगर महिलाओं की बात करें तो 15 साल या उससे अधिक उम्र की 1.3% महिलाएं शराब पीती हैं.