Oct 16, 2024, 01:19 PM IST

किस उम्र तक लड़कियां हो जाती हैं मैच्योर? 

Ritu Singh

 मैच्योरिटी लेवल उम्र के अनुसार आता चला जाता है. क्या आपको पता है एक लड़की कब फिजिकली और मेंटली स्ट्रॉग होती है.

 लड़कियों में फिजिकली मैच्योरिटी और मेंटल मैच्योरिटी अलग-अलग उम्र पर आती है.

 इतना ही नहीं, पुरुषों में ये मैच्योरिटी लेवल महिलाओं के कई साल बाद आता है.

 The New Vision की रिपोर्ट बताती है कि हिलाएं 32 साल की उम्र के आसपास पूर्ण भावनात्मक परिपक्वता तक पहुंच जाती हैं, 

 शारीरिक रूप से लड़कियों के अंदर परिपक्वता आमतौर पर 8 से 13 साल की उम्र के बीच शुरू होती है.

18 साल की उम्र तक लड़किया फिजिकली मैच्योर हो जाती हैं, लेकिन मेंटली मैच्योर वे 32 के बाद होती हैं. 

जबकि पुरुष 43 साल की उम्र के आसपास परिपक्व होते हैं

 मेंटली मैच्योर होने के बाद अगर महिला-पुरुष शादी करें तो वो शादी टिकती है.