Sep 1, 2024, 09:30 AM IST

Piles में भूलकर भी न खाएं ये सब्जियां

Aditya Katariya

बवासीर या पाइल्स से पीड़ित लोगों को अपने आहार पर खास ध्यान देना चाहिए.

कुछ सब्जियां पेट में गैस, कब्ज और जलन जैसी समस्याएं पैदा कर सकती हैं, जिससे बवासीर की स्थिति और खराब हो सकती है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि पाइल्स के मरीजों को कौन सी सब्जियों को खाने से बचना चाहिए.

बैंगन शरीर में गर्मी पैदा करता है और कुछ लोगों में गैस और कब्ज की समस्या को बढ़ा सकता है.

अरबी पाचन क्रिया को धीमा कर देती है और कब्ज की समस्या को बढ़ा सकती है, जो पाइल्स के मरीजों के हानिकारक हो सकता है  

मिर्च, लहसुन और प्याज जैसी तीखी सब्जियां पाचन तंत्र को परेशान कर सकती हैं और पाइल्स को बढ़ा सकती हैं.

टमाटर, नींबू जैसी खट्टी सब्जियां पेट में एसिडिटी बढ़ा सकती हैं, जिससे पाइल्स की समस्या बढ़ सकती है. 

बवासीर में गोभी या फूलगोभी खाने से बचें. ये सब्जियां अधिक गैस बनाती हैं, जिससे पेट में सूजन और पाइल्स के लक्षण बढ़ सकते हैं.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.