Aug 24, 2024, 07:39 PM IST

सीता माता के नाम पर दें लाडली को ये यूनिक नाम

Smita Mugdha

हर पैरेंट्स की ख्वाहिश होती है कि अपने बेटे या बेटी का नाम कुछ अलग और हटकर रखें.

अगर आप भी अपनी लाडली बेटी के लिए कोई नाम खोज रहे हैं, तो यहां आपके पास काम के सजेशन हैं. 

अगर आप अपनी बेटी का नाम माता सीता के नाम पर रखना चाहते हैं तो आगे बताए नामों में से चुन सकते हैं.

सीता माता का एक वैदेही भी है और इसका मतलब होता है जिसका जन्म धरती से हुआ हो. 

माता सीता का एक नाम जानकी है, क्योंकि वह जनक पुत्री हैं. बेटी के लिए यह नाम काफी प्यारा है. 

मैथिली नाम आपने सुना होगा, लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि मिथिला की राजकुमारी होने की वजह से सीता जी का नाम मैथिली था. 

सीता माता के सुंदर नैनों की वजह से उनका एक नाम सुनयना भी था और यह भी काफी अच्छा नाम है. 

क्षितिजा भी माता सीता का ही एक नाम है और यह काफी अच्छा और यूनिक नाम है.

सीता माता का एक नाम अयोनी भी है जिसका मतलब है कि भक्तों को बिना मांगे सब देने वाली.