Nov 16, 2023, 09:37 AM IST

सर्दियों में विंटर स्पेशल स्ट्रीट फूड का लेना है मजा, इन 6 चीजों को जरूर करें ट्राई

Aman Maheshwari

सर्दियों में दिल्ली के स्ट्रीट फूड का मजा लेना है तो आप इन चीजों को ट्राई कर सकते हैं. यहां पर बहुत ही लाजवाब चीजें मिलती हैं. आइये इन जगहों के बारे में बताते हैं.

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में ओल्ड फेमस जलेबी वाले के यहां आप सर्दियों में गर्मा-गरम दूध और जलेबी का मजा ले सकते हैं. यह दुकान सन 1884 से भी ज्यादा पुरानी है.

दिल्ली के फेमस दौलत की चाट का मजा चखने के लिए आप चांदनी चौक की मार्केट में जा सकते हैं. पुरानी दिल्ली में मिलने वाली इस स्पेशल चाट को दूध से बनाया जाता है.

सर्दियों में चाय पकौड़े को सबसे बढ़िया नाश्ता माना जाता है. दिल्ली में फेमस और स्वादिष्ट पकौड़े का स्वाद चखने के लिए आप रिंग रोड के नजदीक खानदानी पकोड़े वाले के यहां जा सकते हैं.

सर्दियों में गाजर के हलवे का स्वाद लेना है तो आप चांदनी चौक ज्ञानी की दी हट्टी पर जा सकते हैं. यहां पर बहुत ही स्वादिष्ट गाजर का हलवा खाने को मिलेगा.

समोसे लगभग सभी लोगों को पसंद होते हैं. वैसे तो दिल्ली के गली मोहल्ले की सभी हलवाई की दुकानों पर आपको समोसे मिल जाएंगे. हालांकि आपको कई प्रकार के समोसे का मजा लेना है तो आप कृष्णा नगर के अमन नमकीन भंडार पर जा सकते हैं.

जामा मस्जिद मटिया महल के पास आप कल्लन स्वीट्स पर मूंग के दाल के हलवे का मजा ले सकते हैं. यह दुकान 1939 से चल रही है.