Jul 21, 2023, 03:42 PM IST

BK Shivani की मान ली ये 5 बातें ताे सुख में बीतेगा जीवन  

Nitin Sharma

कभी भगवान के नाम से दूर भागने वाली ब्रह्माकुमारी शिवानी आज खुद इस लय में रम गई हैं. उनकी बातें आपको जीवन का अर्थ बता सकती हैं. 

ब्रह्माकुमारी शिवानी लोगों को खुश रहने के टिप्स देती हैं. उनके बताएं रास्ते पर चलने से जीवन में आने वाली बड़ी से बड़ी समस्याएं खत्म हो सकती है.

बीके शिवानी कहती हैं कि सुबह 4 बजे उठने की आदत डाल लें. इसके बाद मेडिटेशन और भगवान का चिंतन करें. इस समय वातावरण में तनाव वाले मन सो रहे होते हैं. ऐसे में दिन की शुरुआत मजबूत इरादों के साथ होती है.

खाना खाने से पहले संकल्प लें. इसके बाद भोजन शुरू करें. बीके शिवानी कहती हैं कि यह संकल्प पानी और भोजन में डाल दें. ऐसा करने से आपका विचान आपके मन तक जाएंगा. कहा जाता है कि जैसा अन्न वैसा मन. यह विचान मन में अगले घंटों तक काम करेगा और एनर्जी मिलेगी.

सुबह की शुरुआत मोबाइल या अखबार से करने की जगह भगवान में ध्यान लगाकर करें. कुछ देर बैठकर भजन सुनें. ऐसा इसलिए कि जैसी संगत में आप बैठेंगे वैसी ही रंगत आएगी. बीके शिवानी कहती है ठीक इसी तरह कुछ मिनट का भजन आपके मन और दिमाग को मजबूत कर देगा. आप कुछ भी कर पाएंगे.

सभी कर्म धर्म के आधार पर करें. चाहे फिर आप व्यापार कर रहे हैं या नौकरी. जैसा भाव रखेंगे वैसा ही वापस मिलेगा. हर कर्म धर्म के आधार पर करने से मन प्रसन्न रहेगा.

बीके शिवानी कहती हैं कि मन में मदद की भावना रखें. सेवा और सहयोग की भावना रखने और करने से पुण्य कर्म मिलेंगे. जीवन सुखमय रहेगा. अच्छी नींद आने के साथ ही ब्यूटिफुल वाइब्रेशन निकलेगी.