Oct 20, 2024, 01:50 AM IST

कौन से स्टूडेंट्स बनते हैं सबसे बड़े पियक्कड़

Kuldeep Panwar

यदि किसी मां-बाप से पूछें कि वो अपने बच्चे को कैसा बनाना चाहते हैं तो जवाब मिलेगा कि पढ़ाई में तेज हो और नशे की आदत से दूर रहे.

स्कूल में भी तेज दिमाग और ज्यादा पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अच्छा माना जाता है, लेकिन एक रिसर्च में हुए खुलासे ने सबको चौंका दिया है.

यह रिसर्च इस बात को लेकर की गई है कि क्या ये बचपन में पता चल जाता है कि किस तरह के बच्चे भविष्य में चलकर शराबी बनते हैं.

अल्कोहल एंड अल्कोहिज्म में पब्लिश रिसर्च में दावा है कि किशोरों का ज्यादा आईक्यू लेवल बता सकता है कि वे भविष्य में शराबी बनेंगे या नहीं.

रिसर्च में कहा गया है कि कॉलेज के पहले साल में ज्यादा आईक्यू वाले किशोरों के एडल्ट होने पर रेगुलर पियक्कड़ बनने की संभावना ज्यादा होती है.

यह रिसर्च किशोरों की बौद्धिक क्षमता और एडल्ट होने पर शराबी बनने के बीच के रिलेशन और इसके संभावित फैक्टर्स पता करने के लिए थी.

हालांकि रिसर्च में ये बात साबित नहीं हुई है कि आईक्यू लेवल से यह पता लगा सकता है कि कोई व्यक्ति भविष्य में पियक्कड़ बनेगा या नहीं. 

एक खास बात जो आप लोगों को जान लेनी चाहिए कि रिसर्चर्स ने ये रिसर्च भारतीय बच्चों पर नहीं बल्कि अमेरिका के गोरे लोगों पर की थी.