Aug 25, 2024, 06:40 AM IST

चाणक्‍य की ये बात मान ली तो शत्रु कभी आप पर हावी नहीं होगा

Ritu Singh

आचार्य चाणक्य ने कहा था कि अगर हमें अपने शत्रुओं पर जीत हासिल करनी है या उन्हें हराना है तो हमारे अंदर कुछ गुण जरूरी हैं.

चाणक्य के बताए ये गुण अगर आप खुद में शुमार कर लें तो दुश्मन आप पर कभी हावी नहीं होगा और आपकी जीत हमेशा होगी.

मुस्कुराहट और शांत मन से लेना ही जीत की कुंजी है और दुश्मन के सामने भी हमेशा कूल रहें लेकिन दिमाग सक्रिय रखें. 

चाणक्य ने कहा था कि जब शत्रु आपसे अधिक ताकतवर हो तो उसकी चाल को समझें और सही समय का इंतजार करें.

चाणक्य ने कहा है कि शत्रु का सामना करने के लिए धैर्य और आत्मविश्वास आवश्यक है. 

अपने काम-काज और प्लनिंग को सीक्रेट रखें, आपकी हार हो या जीत, सब अपने तक रखें.

 यदि शत्रु अधिक शक्तिशाली है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करें, ऐसा कहते हैं चाणक्य. क्योंकि दुश्मन को ताकत से नहीं दिमाग से मात देना चाहिए

तैश में आकर कभी किसी दुश्मन ही नहीं, दोस्त से भी कुछ बाते कहनी नहीं चाहिए. इससे आपका दुश्मन हावी हो सकता है.

हमेशा ऐसे लोगों की संगति में रहें जिनकी सोच, विचार और काम नेक हो. ऐसे लोगो के साथ रहने से आपको कोई कुछ नहीं बिगाड़ पता है.

दुश्मन अगर आपसे दोस्ती करे तो उससे दोस्ती करें लेकिन उसे दोस्त कभी न मानें.