Jun 8, 2024, 06:06 AM IST

परिवार हो या समाज ऐसे धनवान व्यक्तियों को जीवन भर नहीं मिलता सम्मान 

DNA WEB DESK

आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति की रचना की है. इसमें उन्होंने बताया है कि कौन से ऐसे लोग हैं, जो खूब धनवान होने के बाद भी जीवन में बदहाल होते हैं. 

धनवान होने के बाद भी घर परिवार से लेकर समाज में इनकी कोई इज्जत नहीं करता. 

ऐसे धन कमाने वाला व्यक्ति हमेशा परेशान रहता है उसे कहीं कोई सम्मान नहीं मिलता. 

चाणक्य नीति के अनुसार, जो भी व्यक्ति पैसा कमाने के लिए सदाचार त्याग देता है. उसे कभी सम्मान नहीं मिलता. इनकी कहीं कोई इज्जत नहीं होती. 

सदाचार त्यागकर कमाया हुआ धन व्यक्ति को कुछ समय के लिए सुख तो देता है, लेकिन इसके बदले में उसे जीवनभर दुख भोगना पड़ता है. 

चाणक्य कहते हैं जो भी व्यक्ति बेईमानी से या किसी को परेशान करके धन कमाता है. उसे वह सुख से भोग नहीं पाता. उसका अंत बहुत बुरा होता है.

चाणक्य नीति के अनुसार, जो व्यक्ति दूसरे का हिस्सा मारकर धन कमाता है. ऐसा व्यक्ति हमेशा भय में रहता है. 

उसे एक समय बाद आत्मग्लानि  और अकेलापन ही खत्म कर देता है. जीवन में उस पैसे को भोग नहीं पाता.