Jul 10, 2024, 09:24 AM IST

किसी के घर जा रहे हैं तो जरूर जान लें ये 5 बातें, कभी नहीं होगी बेइज्जती

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य प्राचीन विद्वान, भारतीय दार्शनिक, समाजशास्त्री, अर्थशास्त्री और राजनेता थे. 

आचार्य चाणक्य ने ही चाणक्य नीति की भी रचना की है. जिसे के अनुसार चलने पर व्यक्ति को सफलता जरूर प्राप्त होती है. 

ऐसे ही चाणक्य नीति में बताया गया है कि अगर आप किसी के घर जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. 

चाणक्य नीति के अनुसार, कभी भी बिना काम या मतलब के किसी के घर जाने से बचना चाहिए. अन्यथा आपको की इज्जत कम होगी. 

किसी भी शादी, पार्टी या आयोजन में बिना बुलाये न जाये. यह आपकी इज्जत कम करता है. आपको बेइज्जती का सामना भी करना पड़ सकता है. 

चाणक्य नीति के अनुसार, अगर आप किसी के घर जा रहे हैं तो समय पर वहां से निकल जाना चाहिए, जो लोग बिना किसी कहें दूसरे के घर में टिक जाते हैं. उन्हें अपमान का सामना भी करना पड़ता है.

किसी के घर उनको बिना सूचित किये न जाये. जाने से पहले कॉल करके पूछ लें. इससे आपका आदर सतकार बढ़ेगा.