Aug 27, 2024, 03:22 PM IST

जीवन में होना है कामयाब तो छोड़ दें ये 3 आदतें

Nitin Sharma

हर कोई कामयाब और धनवान होना चाहता है, लेकिन आपकी कुछ आदतें और अवगुण इसमें बाधा बन जाते हैं. 

आचार्य चाणक्य नीति शास्त्र में बताया है कि जिस भी व्यक्ति में ये 3 कमियां होती है. वह आदमी जीवन में कामयाब नहीं हो पाता. 

चाणक्य नीति में कहा गया है अगर किसी को कामयाब होना है तो तुरंत सुधार कर लेना चाहिए. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आलस सबसे बड़ा दुश्मन होता है, जिस भी व्यक्ति में आलस होता है. वह कामयाब नहीं हो पाता. 

आलस की वजह से व्यक्ति पीछे और बदहाल ही रह जाता है. इन्हें न धन मिलता है और न ही सफलता. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को कड़वे वचन नहीं बोलने चाहिए. इस तरह से बोलने वाला व्यक्ति अपना ही नुकसान कर लेता है. 

चाणक्य के अनुसार, मुनष्य को कभी भी व्यर्थ खर्च नहीं करना चाहिए. बिना वजह पैसा खर्च करने पर नुकसान होता है. 

फिजूल खर्ची की आदत किसी भी व्यक्ति को कंगाल बना देती है.