Oct 28, 2024, 08:29 AM IST

Chanakya Niti: इन 3 घरों में बिन बुलाए जाती हैं मां लक्ष्मी 

Nitin Sharma

इस बार दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 को होगा. इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है. 

माता के प्रसन्न होने पर मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. माता रानी सुख समृद्धि प्रदान करती हैं. 

वहीं आचार्य चाणक्य ने नीति में कहा कि 3 घर ऐसे हैं, जहां मां लक्ष्मी बिना बुलाएं चली जाती हैं. 

चाणक्य नीति में कहा गया मुर्खा यत्र न पूज्यन्ते धान्यं यत्र सुसञ्चितम्. दाम्पत्ये कलहो नास्ति तत्र श्री: स्वयमागता..

चाणक्य के अनुसार, जिन घरों में मूर्खों की पूजा नहीं होती और पर्याप्त मात्रा में अनाज होता है. ऐसी जगह पर मां लक्ष्मी बिन बुलाएं चली जाती हैं. 

चाणक्य के अनुसार, जिन घरों में पति पत्नी में विवाद नहीं होता. शांति और सुख रहता है. वहां पर मां लक्ष्मी स्वयं चली आती है. 

चाणक्य के अनुसार, जो लोग धर्म का पालन करते हैं. भगवान के ध्यान के साथ ही दान करते हैं. इनसे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. बिना बुलाए घर में प्रवेश करती हैं.